निवेश, सामाजिक सहयोग और प्रवासी राजस्थानीयों से गहरा होगा जुड़ाव
जयपुर। राजस्थान सरकार आगामी 10 दिसम्बर को प्रस्तावित प्रवासी राजस्थानी दिवस से पूर्व देश-विदेश में प्रवासी राजस्थानी मीट का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को हैदराबाद में होने वाले प्रवासी राजस्थानी मीट में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रसिद्ध आईटी और फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
#PravasiRajasthaniMeet#CMInHyderabad #InvestInRajasthan #GlobalRajasthan #RajasthanForGrowth #ConnectingDiaspora #HeritageToHorizons #RajasthanRisin #NRIConnect #RajasthanOnGlobalMap