दिल्ली कार ब्लास्ट की फर्जी धमकी देकर ठगी, राजस्थान पुलिस ने जारी किया साइबर अलर्ट

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने की कोशिश, तुरंत करें शिकायत

जयपुर। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने आमजन को एक नई ऑनलाइन ठगी के तरीके से सावधान रहने की चेतावनी दी है। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि साइबर अपराधी दिल्ली कार ब्लास्ट का हवाला देकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। ये अपराधी खुद को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं कि उनका मोबाइल नंबर या आधार नंबर किसी गंभीर आतंकी मामले से जुड़ा है।

कैसे फंसाते हैं जाल में
उपमहानिरीक्षक पुलिस साइबर क्राइम विकास शर्मा ने बताया कि ये अपराधी पहले पीड़ित को डराते हैं, फिर अपने कथित सीनियर अधिकारी से बात करवाने का बहाना बनाते हैं। मानसिक दबाव बनाकर वे व्यक्तिगत जानकारी, बैंक अकाउंट या यूपीआई डिटेल्स मांगते हैं। कई बार वे वीडियो कॉल पर वेरिफिकेशन के बहाने धमकाकर धनराशि भी ऐंठ लेते हैं।

राजस्थान पुलिस की अपील
पुलिस ने कहा है कि ऐसी किसी भी कॉल पर घबराएं नहीं। किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें। किसी भी संदिग्ध लिंक, व्हाट्सएप या एसएमएस पर क्लिक करने से बचें।

सहायता और शिकायत के लिए
अगर आप इस तरह की ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत करें। साथ ही राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या 9256001930 / 9257510100 पर संपर्क करें। आप ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। https://cybercrime.gov.in
धोखाधड़ी की जानकारी अपने बैंक को तुरंत दें ताकि संदिग्ध लेनदेन रोके जा सकें।

#NewsExpressRajasthan #CyberSafety #RajasthanPolice #OnlineFraudAlert #StaySafeOnline #CyberCrimeAwareness

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!