जयपुर में बढ़ी लेपर्ड की हलचल, प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील

संभावित क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त शुरू, किसी भी मूवमेंट पर तुरंत करें वन विभाग से संपर्क

जयपुर। जयपुर जिले के विभिन्न इलाकों में हाल ही में तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मानव–वन्यजीव संघर्ष की किसी भी स्थिति से बचाव और जन–सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रात्रि पेट्रोलिंग टीमों का गठन किया गया है, जो गोपालपुरा बाईपास, गौशाला, लाल बहादुर नगर और आयकर विभाग कॉलोनी जैसे संभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी रख रही हैं।

वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में लेपर्ड दिखाई दे, तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। विभाग ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

संपर्क के लिए विभाग ने निम्न अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं—
उप वन संरक्षक (वन्य जीव) विजय पाल सिंह 9782062885
क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत 9001360000
क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवेन्द्र सिंह राठौड़ 8095970001

वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों से दूर रहें, और लेपर्ड के मूवमेंट की सूचना तुरंत साझा करें ताकि मानव और वन्यजीव दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

#NewsExpressRajasthan #JaipurLeopardAlert #WildlifeSafety #JaipurForestDept #LeopardMovement #HumanWildlifeCoexistence #StayAlertStaySafe #JaipurWildlife #ForestPatrol #WildlifeConservation #PinkCitySafety

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!