लड्डू गोपाल की झांकी से सजे घरों के मंदिर, फूलों, लाइट्स और बंदरवाल से महका उत्सव
जयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास इस बार केवल मंदिरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि घर-घर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने अपने घरों के मंदिरों को आकर्षक झांकी से सजाया। लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराकर नवीन वस्त्र और आभूषण पहनाए गए। इसके बाद फूलों से सजे सुंदर पलने पर विराजमान कर श्रद्धापूर्वक झुलाया गया।
उत्सव को और रंगीन बनाने के लिए घरों को गुब्बारों, फूलों की बंदरवाल, रंग-बिरंगी झालरों और लाइट्स से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने फल, माखन, मिश्री, पंचमेवा और पंजीरी सहित विभिन्न व्यंजनों का भोग अर्पित किया। घर के सभी सदस्यों ने बारी-बारी से बाल गोपाल के पालने को झुलाया और भक्ति भाव से गीत गाकर उन्हें रिझाया।
मध्यरात्रि 12 बजे तक घरों में भक्ति गीतों की स्वर लहरियां गूंजती रहीं। श्रद्धालुओं ने मानो नंदगांव का माहौल घरों में ही साकार कर दिया। जन्माष्टमी का यह उल्लास परिवार, आस्था और संस्कृति के सुंदर मेल का प्रतीक बना।
#NewsExpressRajasthan #Janmashtami2025 #KrishnaJanmashtami #LadduGopal #KrishnaBhakti #FestiveVibes #IndianTraditions #SpiritualCelebration #CulturalHeritage #KrishnaLeela #JanmashtamiCelebration #HinduFestivals