मंदिरों में सजेगा भक्ति और रोशनी का संगम, विद्यालयों में होगी रंग-रोगन और साफ-सफाई, अतिवृष्टि प्रभावित स्कूलों के लिए विशेष फंड स्वीकृत
जयपुर। दीपावली पर्व को स्वच्छता, सौंदर्य और आध्यात्मिकता के उत्सव के रूप में मनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यभर में विशेष तैयारियों के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस दीपोत्सव में हर मंदिर, हर विद्यालय और हर गली रोशनी और भक्ति से आलोकित होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने देवस्थान विभाग को निर्देश दिए कि राज्य के सभी प्रमुख मंदिरों में ‘पंचपर्व दीपावली’ मनाई जाए, जिसके अंतर्गत मंदिरों की विशेष साफ-सफाई, दीपों और विद्युत सजावट, रंगोली, भक्ति संध्या और सामूहिक दीप प्रज्वलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ‘एक दीप सबके लिए’ के संदेश के साथ जनभागीदारी का प्रतीक बनेगा।
मुख्यमंत्री शर्मा ने सार्वजनिक स्थलों और नगरीय क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण के साथ रोशनी की बेहतर व्यवस्था के लिए 2 लाख नई स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिए। इससे न केवल दीपावली पर नगर जगमगाएंगे बल्कि अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
शिक्षा विभाग को दिए निर्देशों में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में सघन साफ-सफाई, रंग-रोगन और मरम्मत कार्य दीपावली से पहले पूर्ण किए जाएं। उन्होंने जानकारी दी कि 65 हजार स्कूलों में मरम्मत व सुदृढ़ीकरण का काम जारी है, जिनमें 4 हजार अतिवृष्टि प्रभावित स्कूलों को 2 लाख रुपए प्रति स्कूल की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा 23 हजार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राज्य वित्त आयोग से 25 हजार रुपए प्रति स्कूल की सहायता राशि दी जा चुकी है।
#NewsExpressRajasthan #PanchParvDiwali #CleanRajasthan #BhajanLalSharma #DevsthanDepartment #LightUpRajasthan #FestivalOfCleanliness #SchoolRenovationDrive #SmartRajasthan #DiwaliDecor #PublicParticipation
