जयपुर। हवा महल में साहित्यिक रविवार को हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद अमित भारद्वाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना +2 इकाई के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
भाषा, इतिहास और धरोहर पर मिला संदेश
कार्यक्रम के दौरान हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने धरोहरों की सुरक्षा तथा स्वच्छता के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश दिया।
विजेताओं को मिला सम्मान

निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया। वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और गर्व की भावना जगाई, बल्कि उन्हें सांस्कृतिक धरोहरों की अहमियत को समझने का भी अवसर दिया।
#NewsExpressRajasthan #HindiDiwas2025 #HawaMahalJaipur #EssayCompetition #CelebrateHindi #PowerOfHindi #YouthAndHindi #HeritageAndLanguage #HindiOurPride #LanguageOfUnity #InspiringGenerations