मेघ मल्हार से शुरू हुई जादुई प्रस्तुति, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भीगे राग और भाव
जयपुर। म्यूज़िक इन द पार्क का नया रूप अनहद शुक्रवार को अपनी पहली प्रस्तुति के साथ जयपुर में लौटा और इसने शास्त्रीय संगीत प्रेमियों को अविस्मरणीय अनुभव दिया। राजस्थान पर्यटन विभाग और स्पिक मैके के संयुक्त आयोजन में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के पोर्च पर पद्मभूषण बेगम परवीन सुल्ताना ने अपनी स्वर साधना से शाम को सुरमयी बना दिया।
मेघ मल्हार से भीगा वातावरण
बारिश के बाद की ठंडी हवाओं के बीच परवीन सुल्ताना ने राग मेघ मल्हार से कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके आलाप और तानों ने ऐसा प्रभाव रचा कि श्रोता देर तक मंत्रमुग्ध रहे। छोटे और बड़े ख्याल की रचनाओं के माध्यम से उन्होंने सुरों का आकाश सजाया और जयपुर की सांस्कृतिक धड़कन को नई ऊर्जा दी।

साधना और सराहना का संगम
इस मौके पर ग्रैमी अवार्ड विजेता और पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। मंच पर स्वर की साधिका परवीन सुल्ताना थीं तो सामने स्वर के शिल्पी भट्ट। यह दृश्य संगीत और भावों के अद्भुत संगम का प्रतीक बन गया।
स्वर, लय और संगत की त्रिवेणी
तबला वादक मिथिलेश झा और हारमोनियम वादक विनय मिश्रा की संगत ने प्रस्तुति को और निखारा। स्वर, लय और संगत की इस त्रिवेणी ने श्रोताओं को सुरों की धारा में बहा दिया। पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
#NewsExpressRajasthan #AnhadJaipur #ParveenSultana #IndianClassicalMusic #MusicInThePark #JaipurEvents #MeghMalhar #CulturalEvening