जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा है कि चिकित्सक न केवल जीवन रक्षक हैं, बल्कि वे समाज में विश्वास और सेवा की भावना के प्रतीक भी हैं। मानवता की सेवा में उनका योगदान अमूल्य है। कोविड जैसी महामारी सहित विभिन्न आपदाओं और आपातकालीन परिस्थितियों में चिकित्सकों ने जिस समर्पण और निष्ठा से कार्य किया है, वह सबके लिए प्रेरणादायक है। इस वर्ष चिकित्सक दिवस की थीम बिहाइंड द मास्क : हू हील्स द हीलर्स निर्धारित की गई है। यह थीम चिकित्सकों की सेवा को सम्मान देने तथा उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व को रेखांकित करती है। चिकित्सक सिर्फ़ रोगों का इलाज नहीं करते, बल्कि लोगों के जीवन में आशा और विश्वास का संचार करते हैं।