आमेर महल में 16 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे, हवामहल में भी रही शानदार भीड़, हर कोना रहा गुलजार
जयपुर। जयपुर के ऐतिहासिक स्मारकों में शनिवार को पर्यटकों की जोरदार भीड़ देखी गई। वीकेंड और छुट्टी के चलते सुबह से ही आमेर महल के गलियारों में चहल-पहल शुरू हो गई। महल में दिनभर 16,120 पर्यटक पहुंचे। अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी संख्या में आमेर की भव्यता का आनंद लेने आए।
वहीं, हवामहल में भी नजारा कुछ ऐसा ही रहा। यहां 14,832 पर्यटकों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हवामहल के रंगीन झरोखे और स्थापत्य कला को निहारने के लिए लोग लाइन में लगकर प्रवेश करते नजर आए। स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्मारक के हर हिस्से में पर्यटकों की भीड़ रही, जिससे पूरा परिसर गुलजार रहा।
टूरिज्म एक्सपर्ट संजय कौशिक ने कहा कि जयपुर के इन विरासत स्थलों पर बढ़ती सैलानियों की संख्या पर्यटन सीजन की अच्छी शुरुआत का संकेत दे रही है। वीकेंड का यह उत्साह आने वाले दिनों में और बढ़ने की उम्मीद है।
#NewsExpressRajasthan #JaipurTourism #AmberFort #HawaMahal #WeekendVibes #HeritageCity #TravelJaipur #RajasthanDiaries #IncredibleIndia #TouristSpot #ExploreJaipur #CulturalHeritage #WeekendGetaway