मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा ने किया थीम पोस्टर लॉन्च, ‘कलर्ड जेमस्टोन’ रहेगा मुख्य आकर्षण
जयपुर। गुलाबी नगरी एक बार फिर जगमगाने को तैयार है, क्योंकि इस वर्ष का 21वां जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस-2025) 19 से 22 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। इस बार शो अपने अब तक के सबसे बड़े रूप में नजर आएगा, जिसमें 1225 बूथ्स और 658 एग्जीबिटर्स शामिल होंगे।
कार्यक्रम का पोस्टर मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा ने लॉन्च किया, जो इस वर्ष जेजेएस की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। श्वेता ने कहा कि जयपुर की ज्वैलरी और रंगीन रत्न दुनिया भर में मशहूर हैं। मेरे लिए ज्वैलरी सिर्फ आभूषण नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति का प्रतीक है।
इस अवसर पर जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘कलर्ड जेमस्टोन’ होगी। वहीं, ऑनेनरी सेक्रेटरी राजीव जैन ने कहा कि इस बार शो में ‘पिंक क्लब’ के अंतर्गत 74 बी2बी बूथ्स होंगे, जिसमें 44 ज्वैलरी और 30 जेमस्टोन स्टॉल्स शामिल हैं। साथ ही जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) में 67 बूथ्स लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता अजय काला ने किया। उन्होंने बताया कि जेजेएस देश का नंबर 1 बी2सी और नंबर 2 बी2बी शो है, और इस वर्ष 50,000 से अधिक विजिटर्स के आने की संभावना है।
#NewsExpressRajasthan #JaipurJewelleryShow #JJS2025 #ColoredGemstone #LuxuryJewels #ShwetaSharda #PinkCityShines #GemstoneFestival #JewelleryExhibition #IndianJewellery #JJSDesignFestival
