उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पुष्कर मेला 2025 का शुभारंभ, 101 नगाड़ों की गूंज से गूंज उठा आस्था का पुष्कर

ब्रह्मा जी की पूजा-अर्चना से हुई शुरुआत, संस्कृति, आस्था और परंपरा के संगम ने रचा अद्भुत माहौल, पुष्कर को मिलेगी नई वैश्विक पहचान

पुष्कर। राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला 2025 का आज शुभारंभ हुआ। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भगवान ब्रह्मा जी की पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। मंत्रोच्चार और पारंपरिक संगीत से पूरा पुष्कर भक्ति और उत्सव की भावना से सराबोर हो उठा।

पूजा के पश्चात दिया कुमारी ने ध्वजारोहण किया और 101 नगाड़ों की गूंज ने पूरे वातावरण को रोमांचित कर दिया। उपमुख्यमंत्री ने स्वयं भी नगाड़ा बजाकर परंपरा को जीवंत किया और स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों की सराहना की। विदेशी पर्यटकों ने भी राजस्थान की रंगीन संस्कृति और लोक कलाओं का आनंद लिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुष्कर मेला राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक है। हमारी सरकार इसे वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पुष्कर कॉरिडोर की डीपीआर तैयार हो चुकी है और जल्द कार्य प्रारंभ होगा। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि 19 नवंबर को हर संभाग मुख्यालय पर ‘घूमर महोत्सव’ आयोजित किया जाएगा।

5 नवंबर तक चलने वाला यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि लोक कला, संगीत और राजस्थान की जीवंत परंपराओं का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करता है।

#NewsExpressRajasthan #PushkarFair2025 #PushkarMela2025 #DeputyCMDiyaKumari #IncredibleRajasthan #CultureOfRajasthan #VibrantPushkar #PushkarFestival #RajasthanTourism #HeritageAndTradition #SpiritualIndia #IncredibleIndia #RajasthanCulture #FolkArtAndMusic #GhoomarMahotsav #DivinePushkar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!