जवाहर कला केन्द्र में 18 मई तक आयोजित होगा मेला, मेले में 120 स्टॉल्स पर उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण मसाले और अन्य उत्पाद
संभाग और जिला स्तर पर भी होने चाहिए मसाला मेले जैसे आयोजन : सहकारिता मंत्री
जयपुर। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला की चर्चा पूरे प्रदेश में होती है। इस तरह के मेलों का आयोजन संभाग और जिला स्तर पर भी होना चाहिए। सहकारिता मंत्री ने शुक्रवार को जवाहर कला केन्द्र के दक्षिण परिसर में प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल की उपस्थिति में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का शुभारम्भ किया।
इससे पूर्व सहकारिता मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने मेले में लगी स्टॉल्स का अवलोकन कर देश-प्रदेश की सहकारी समितियों द्वारा विक्रय के लिए लाए गए मसालों एवं अन्य उत्पादों की जानकारी ली। मेले में राजस्थान के साथ ही केरल, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, कश्मीर, पंजाब, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों की सहकारी समितियों के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। साबुत और पीसे हुए मसालों के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के विशिष्ट उत्पाद राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में बिक्री के लिए उपलब्ध कराये गए हैं। मेले में आगन्तुक ग्राहकों के लिए प्रतिदिन लक्की ड्रॉ एवं समापन पर मेगा बम्पर ड्रॉ की व्यवस्था भी की गई है।
पोर्टल और पोस्टर का किया विमोचन
सहकारिता मंत्री ने इस अवसर पर राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा तैयार करवाए गए पोर्टल का रिमोट का बटन दबाकर विमोचन किया। यह पोर्टल मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना को क्रियान्वित करने के लिए तैयार किया गया है। दक ने इस अवसर पर दो प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां को राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के माइक्रो एटीएम वितरित किए तथा ’म्हारो खातों, म्हारो बैंक’ अभियान के तहत बचत खाते खोले जाने हेतु पोस्टर का विमोचन भी किया।