एनालॉग फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आरआईसी में हुआ शुभारंभ

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) के स्थापना दिवस समारोह के एक हिस्से के रूप में, जयपुर के ज्वैलर एवं प्रतिष्ठित फोटोग्राफर सुधीर कासलीवाल द्वारा एक अनूठी एनालॉग फोटोग्राफी एग्जीबिशन, ‘द सॉन्ग ऑफ लाइट – एन एनालॉग ओडिसी थ्रू राजस्थान’, 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जयपुर के आरआईसी में आयोजित की जा रही है। एग्जीबिशन का उद्घाटन शुक्रवार को ऊजर्मनी, इंडोनेशिया और इथियोपिया में पूर्व एन्वॉय, एम्बेसडर, गुरजीत सिंह; यूके, बेल्जियम और यूरोपीयन यूनियन में पूर्व एन्वॉय, एम्बेसडर, गायत्री आई कुमार; कुवैत में पूर्व एन्वॉय और इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) के पूर्व महानिदेशक, एम्बेसडर सतीश मेहता और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक, निहाल चंद गोयल द्वारा किया गया।

यह तीन दिवसीय फोटोग्राफी एग्जीबिशन राजस्थान के लोगों के जीवन और संस्कृति की एक अनुभवात्मक यात्रा कराती है। इसमें पिछले 60 वर्षों में खींची गई 60 से अधिक फिल्म फोटोग्राफ्स प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें कुछ दुर्लभ सिबाक्रोम प्रिंट भी शामिल हैं।

यह इमर्सिव फ़ोटो शो दर्शकों को राजस्थान के बीते युग में ले जाता है, जहां वे उस पुराने समय की मोहक सुंदरता को जीवंत रूप में अनुभव कर सकते हैं। कैमरे के पीछे के जादूगर सुधीर कसलीवाल उन दृश्य और कहानियों को सामने लाए हैं, जो समय के साथ कहीं खो गई थीं और इन अमूल्य फोटोग्राफ्स के माध्यम से उन्हें फिर से जीवित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!