जयपुर वैक्स म्यूजियम में सजेगी हरमनप्रीत कौर की प्रतिमा

जयपुर। भारत की महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत की गूंज अब कला और प्रेरणा के रूप में गूंजेगी। जयपुर के नाहरगढ़ फोर्ट स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में जल्द ही वर्ल्ड कप विनिंग इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मोम प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा भारत की महिला क्रिकेट उपलब्धि को समर्पित होगी और इसका अनावरण अगले वर्ष 8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया जाएगा।

क्रिकेट की शेरनी को मोम में अमर करने की तैयारी

म्यूजियम के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि हरमनप्रीत कौर की प्रतिमा सिर्फ एक खेल व्यक्तित्व का सम्मान नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी होगी। उन्होंने कहा कि हम केवल प्रसिद्ध हस्तियों को नहीं, बल्कि ऐसे प्रेरक व्यक्तित्वों को प्रदर्शित करते हैं जो आने वाली पीढ़ियों को दिशा देते हैं। हरमनप्रीत दृढ़ता, आत्मविश्वास और देशभक्ति की जीवंत मिसाल हैं।

क्रिकेट लीजेंड्स की पंक्ति में शामिल होंगी हरमनप्रीत

जयपुर वैक्स म्यूजियम में पहले से ही एम.एस. धोनी, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की प्रतिमाएं लगी हैं। अब हरमनप्रीत कौर के शामिल होने से यह मंच भारत की क्रिकेट विरासत का संतुलित और प्रेरणादायक संगम बनेगा। जहां पुरुष और महिला दोनों विश्व कप विजेता एक साथ नज़र आएंगे।

महिला प्रेरणाओं की परंपरा का विस्तार

संग्रहालय में पहले से ही कल्पना चावला, साइना नेहवाल, मदर टेरेसा, राजमाता गायत्री देवी और हाड़ी रानी जैसी विभूतियों की प्रतिमाएं सजी हैं। लगभग 45 वैक्स मूर्तियों वाले इस संग्रहालय का प्रसिद्ध शीश महल, जो 25 लाख कांच के टुकड़ों से सजा है, अब महिला क्रिकेट की विजय गाथा का भी साक्षी बनेगा।

#NewsExpressRajasthan #HarmanpreetKaur #JaipurWaxMuseum #WomenInCricket #IncredibleIndia #WorldCupChampion #WomenEmpowerment #WaxStatue #CricketLegacy #NaharGarhFort #InspirationInWax #HerStoryInWax

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!