खाटू श्याम जी बनेगा विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र

स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि, स्थानीय सुझावों से ही होगा प्रभावी विकास

यातायात, पार्किंग और अतिक्रमण की समस्याओं के समाधान के लिए बनी विशेष कमेटी

जयपुर। राजस्थान की धार्मिक नगरी श्री खाटू श्याम जी को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है। मंगलवार को जयपुर स्थित पर्यटन भवन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत श्री खाटू श्याम जी कॉरिडोर (सीकर) के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, सहित अन्य विभागों के अधिकारी और मंदिर कमेटी के पदाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि श्री खाटू श्याम जी में देशभर से सबसे अधिक श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। यह राजस्थान के लिए गौरव का विषय है, इसलिए यहां का विकास श्रद्धालुओं की जरूरतों और स्थानीय निवासियों की राय के साथ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात, पर्याप्त पार्किंग, स्वच्छ वातावरण और आधुनिक सुविधाओं से युक्त अनुभव उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण और पार्किंग समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को शामिल कर एक विशेष कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी अपने सुझावों के आधार पर विकास कार्यों की दिशा तय करेगी।

दिया कुमारी ने यह भी कहा कि आगामी बजट में खाटू श्याम जी विकास कार्यों के लिए विशेष बजट प्रावधान किया जा सकता है।बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, मंदिर समिति, नगर पालिका और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि शामिल हुए।

#NewsExpressRajasthan #KhatuShyamJi #SwadeshDarshan #RajasthanTourism #DiyasCommitment #ReligiousTourism #KhatuCorridor #IncredibleIndia #DevelopmentForDevotion

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!