आयोग ने जारी किया वर्ष 2026 का विस्तृत परीक्षा कैलेंडर

जनवरी से जुलाई तक 26 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए होंगे 13,000 से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजन

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य के लाखों युवाओं को बड़ी जानकारी दी है। आयोग ने मंगलवार को प्राध्यापक (कृषि–स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2025 और कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2025 (जयपुर विकास प्राधिकरण विभाग) की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां जारी की हैं।

जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्राध्यापक–कृषि परीक्षा का आयोजन 31 मई 2026 (रविवार) से 16 जून 2026 (मंगलवार) तक होगा, जिसे प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) परीक्षा 2025 के साथ संयोजित किया गया है। वहीं कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा 26 जुलाई (रविवार) और 27 जुलाई (सोमवार) 2026 को प्रस्तावित है।

इन दोनों परीक्षाओं के लिए क्रमशः 500 पदों पर 5,000 से अधिक आवेदन और 12 पदों पर 13,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आयोग द्वारा शीघ्र जारी किया जाएगा। आयोग द्वारा जनवरी से जुलाई 2026 तक कुल 13 प्रमुख भर्तियों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें 26 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

जनवरी में डिप्टी कमांडेंट (होम गार्ड्स) और व्याख्याता (आयुर्वेद) भर्ती परीक्षाएं होंगी, जबकि फरवरी में कनिष्ठ रसायनज्ञ और सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती आयोजित की जाएगी। मार्च में सहायक अभियंता (मुख्य) परीक्षा, अप्रैल में उपनिरीक्षक (SI) और पशु चिकित्सा अधिकारी परीक्षा, मई-जून में स्कूल व्याख्याता तथा प्राध्यापक–कृषि परीक्षा और जुलाई में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा प्रस्तावित है।

#NewsExpressRajasthan #RPSCExams2026 #RajasthanPublicServiceCommission #RajasthanJobs #GovernmentRecruitment #ExamCalendar2026 #RPSCUpdates #YouthOpportunities #CompetitiveExams #EducationAndEmployment #RajasthanCareer #PublicServiceCommission #RPSCNews #GovtExamsIndia #RajasthanEducation #FutureOpportunities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!