जयपुर। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरीटेज मॉन्यूमेंट की लिस्ट में शामिल आमेर महल के सामने स्थित मावठा करीब 12 साल बाद ओवरफ्लो हुआ है। अच्छी बरसात से मावठे में पानी की अच्छी आवक हो रही है।
महल के अधीक्षक डॉ राकेश छोलक ने बताया कि अच्छी बारिश के चलते यहां निरंतर पानी आ रहा है। महल आने वाले पर्यटकों के लिए मावठा भी आकर्षण का केंद्र रहता है।
आमेर स्थित मावठा सालों बाद हुआ ओवरफ्लो। अच्छी बारिश के चलते यहाँ पानी की हो रही अच्छी आवक। आमेर महल अधीक्षक डॉ राकेश छोलक का कहना क़रीब 12 साल बाद मावठे में इतनी मात्रा में पानी की आवक हुई है। जिससे यहां मोरी लग गई है।