रेजांग ला युद्ध के वीरों से हुई मुलाकात
मुंबई। भारतीय सैन्य इतिहास की शौर्य गाथा पर बनी फिल्म 120 बहादुर की टीम को दिल्ली में एक ऐतिहासिक क्षण का अनुभव हुआ। फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई लड़ने वाले दो असली नायकों—सूबेदार ऑनरेरी कैप्टन राम चंदर यादव और हवलदार निहाल सिंह से मुलाकात की। यह पल पूरी टीम के लिए गर्व और भावनाओं से भरा हुआ रहा।
फिल्म 120 बहादुर उस अदम्य साहस की सच्ची दास्तां है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 वीर जवानों ने दुश्मन की भारी संख्या के बावजूद पीछे हटने से इंकार कर दिया और सीमा की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी। यह कहानी भारतीय सेना के इतिहास के सबसे वीर पन्नों में दर्ज है।
इस मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर, डायरेक्टर रज़नीश ‘रेज़ी’ घई और कलाकार स्पर्श वालिया व अतुल सिंह मौजूद रहे। खास बात यह रही कि स्पर्श और अतुल ने उन्हीं असली योद्धाओं से भेंट की, जिनके किरदार वे पर्दे पर निभा रहे हैं।
फरहान अख्तर ने इस मुलाकात को अपने लिए सम्मानजनक बताते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि रेजांग ला की लड़ाई के सर्वाइविंग हीरोज़ के साथ समय बिताना मेरे लिए गर्व की बात है। उनकी गाथा को फिल्म में दिखाने की अनुमति देने के लिए हम सदैव आभारी हैं।120 बहादुर एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के बैनर तले बनी है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को रिलीज होगी और इसका संदेश है, हम पीछे नहीं हटेंगे।
#NewsExpressRajasthan #120Bravehearts #RezangLaHeroes #IndianArmyPride #TrendingNewsRajasthan #WarDrama #FarhanAkhtar #TrueHeroes #RezangLaBattle #IndianArmyValor #BraveryBeyondLimits #NeverRetreat #BreakingNewsRajasthan