प्रदेशभर के संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों की टिकट दरों में 1 जनवरी 2026 से बढ़ोतरी
जयपुर। नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के प्रमुख ऐतिहासिक स्मारकों और संग्रहालयों में घूमने का खर्च बढ़ने वाला है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने अपने अधीन संरक्षित स्मारकों की प्रवेश टिकट दरों में वृद्धि की घोषणा की है। नई दरें 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होंगी। विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार जयपुर के आमेर महल, हवा महल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, नाहरगढ़ दुर्ग के साथ-साथ अन्य जिलों में स्थित विभाग के स्मारकों और संग्रहालयों में टिकट शुल्क बढ़ाया गया है।
देशी–विदेशी पर्यटकों के लिए अलग-अलग दरें
नई व्यवस्था के तहत भारतीय पर्यटक, भारतीय विद्यार्थी, विदेशी पर्यटक और विदेशी विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग टिकट दरें निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में स्थित स्मारकों के लिए जारी किए जाने वाले कम्पोजिट टिकट की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है।
#NewsExpressRajasthan #TicketPriceHike #HeritageTourism #RajasthanMonuments #JaipurTourism #MuseumTickets #TravelUpdate #IncredibleRajasthan
