जयपुर। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने 1979 में 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। हर साल पर्यटन क्षेत्र के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक नया विषय तय किया जाता है। इस वर्ष का विषय है पर्यटन और सतत परिवर्तन, जो पर्यावरण अनुकूल यात्रा और जिम्मेदार पर्यटन की दिशा में बढ़ते महत्व को उजागर करता है। इसका उद्देश्य भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यटन को टिकाऊ और लाभकारी बनाना है।
भारत पर्यटन जयपुर ने इस अवसर पर नागरिकों में व्यापक जागरूकता फैलाने के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों में प्रमुख स्थलों पर बैनर प्रदर्शित किए। साथ ही, युवाओं और विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की गईं।
25 सितंबर को एमिटी विश्वविद्यालय, जयपुर के छात्रों ने गांवों के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए पर्यटन से परिवर्तन विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। 27 सितंबर को युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों के लिए सुबोध पब्लिक स्कूल, जयपुर में योग सत्र रखा गया।
वहीं उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। इन आयोजनों में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
#NewsExpressRajasthan #WorldTourismDay #SustainableTourism #TourismForChange #EcoFriendlyTravel #ResponsibleTourism #IncredibleIndia #RajasthanTourism #CulturalHeritage #TravelForFuture #GreenTourism