फ्रांसीसी टूर ऑपरेटरों ने दिखाई गहरी रुचि
पेरिस/जयपुर। फ्रांस में भारत की पर्यटन संभावनाओं को उजागर करने के लिए पेरिस स्थित भारतीय दूतावास में भारत पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का संयुक्त रूप से संचालन भारतीय दूतावास, सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल #SEPC एवं एयर इंडिया ने किया।
कार्यक्रम में भारत के राजदूत संजीव सिंगला मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने भारत-फ्रांस के बीच पर्यटन सहयोग की असीम संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर 50 से अधिक प्रतिष्ठित फ्रांसीसी टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों ने भाग लिया।
राजस्थान के प्रमुख पर्यटन सचिव राजेश यादव ने राज्य की ऐतिहासिक धरोहर, जीवंत संस्कृति और आधुनिक पर्यटन आयामों पर विस्तार से जानकारी दी। किलों, महलों, हवेलियों और थार मरुस्थल को प्रचार फिल्मों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
लोक कला, त्यौहार और मेलों ने प्रस्तुति को और जीवंत बनाया।वाइल्डलाइफ सफारी, वेडिंग डेस्टिनेशन और वेलनेस टूरिज्म जैसी आधुनिक संभावनाओं को भी रेखांकित किया गया। इस आयोजन ने फ्रांस और यूरोप में राजस्थान की सशक्त ब्रांडिंग की। फ्रांसीसी ऑपरेटरों ने राजस्थान को लेकर गहरी रुचि व्यक्त की और संभावित सहयोग व निवेश पर चर्चा की।
इस अवसर पर राजदूत संजीव सिंगला ने कहा कि पर्यटन भारत-फ्रांस संबंधों को और गहरा करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। यह पहल दोनों देशों के आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी।
#IncredibleIndia #RajasthanTourism #IndiaInParis #CultureConnect #HeritageAndHospitality #IndiaFrancePartnership #GlobalTourismHub #ExploreRajasthan #TourismPromotion #IndiaWelcomesYou