चित्रायण: जर्नी थ्रू आर्ट: चार महिला कलाकारों की अनूठी प्रदर्शनी

जवाहर कला केंद्र में सजी कला की दुनिया

जयपुर। जवाहर कला केंद्र की अलंकार आर्ट गैलरी में चित्रायण: जर्नी थ्रू आर्ट नामक समूह कला प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का आयोजन चार प्रतिभाशाली महिला कलाकारों निधि चौधरी, निकिता टाटेर, पारिधि जैन और शगुन अग्रवाल द्वारा किया गया। इसका उद्घाटन वन मंत्री संजय शर्मा ने किया।

कला में संस्कृति और आत्मान्वेषण का संगम

प्रदर्शनी में राजस्थान की सांस्कृतिक जड़ों के साथ-साथ कलाकारों के वैश्विक अनुभव झलकते हैं। विशेष रूप से शगुन अग्रवाल की श्रृंखला ए जर्नी इन्वॉर्ड मनोविज्ञान और आत्मसंवाद के अद्भुत मेल को प्रदर्शित करती है। उनकी कलाकृतियां बदलते मानसिक परिदृश्यों की गहराई को उकेरती हैं।

यह प्रदर्शनी 31 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।

#NewsExpressRajasthan #Chitrayan2025 #JourneyThroughArt #WomenArtists #ArtExhibition #JKKJaipur #ArtLovers #CreativeExpressions #CulturalHeritage #VisualArt #JaipurEvents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!