जयपुर/दुबई। भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत संतोष कुमार सिवन ने सोमवार को अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में पहले दिन राजस्थान पर्यटन स्टैंड का उद्घाटन किया।
भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर राजस्थान स्टैंड पर मीडिया से बातचीत की और राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स, दुनिया की सबसे बेहतरीन लग्जरी ट्रेन राजस्थान का गौरव है। उन्होंने यह भी बताया कि वे अगले सप्ताह जयपुर में आयोजित होने वाले जीआईटीबी में भी शामिल होंगे।
राजस्थान पर्यटन के अधिकारियों ने पहले दिन विभिन्न टूर ऑपरेटरों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री तथा पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी के निर्देशन में राज्य में पर्यटन के विकास के लिए की गई विविध पहल और विभिन्न पर्यटन उत्पादों और पैकेज के संबंध में जानकारी प्रदान की ।
राजस्थान पर्यटन द्वारा इस वर्ष अरबियन ट्रैवल मार्ट में भागीदारी कर के मिडल ईस्ट और संयुक्त अरब अमीरात व आस पास के देशों से आये ट्रैवल एजेंट्स के मध्य राजस्थान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक श्री आनंद त्रिपाठी और उप निदेशक संजय जौहरी भी मौजूद रहे।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ राज्य के ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश और पैलेस ऑन व्हील्स के प्रबंधक दल और निजी क्षेत्र के टूर ऑपरेटर भी इवेंट में भाग ले रहे हैं।