दो अधिकारी निलंबित, 11 बसें जब्त

बस बॉडी मानक उल्लंघन पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेशभर में शुरू हुआ सघन जांच अभियान

जयपुर। थईयात गांव (जैसलमेर) में बस में लगी भीषण आग और जयपुर में बाल वाहिनी दुर्घटना के बाद राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दोनों मामलों की समीक्षा कर परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिए, जिसके बाद विभाग ने जांच कर कार्रवाई शुरू की।

प्राथमिक जांच में पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त बस (आरजे 09 पीए 8040) का पंजीयन, फिटनेस, बीमा और परमिट तो वैध थे, परंतु वाहन में बस बॉडी मानक एआईएस 119 का पालन नहीं किया गया था। इस लापरवाही पर मोटर वाहन निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गहलोत और सहायक प्रशासनिक अधिकारी चुन्नीलाल नागदा को तत्काल निलंबित कर मुख्यालय जयपुर भेजा गया है।

बस बॉडी निर्माता जैमन कोच क्राफ्टर (जोधपुर) की भी जांच की जा रही है। साथ ही वाहन स्वामी की दो अन्य बसें भी अमानक पाई जाने पर जब्त की गई हैं। इसी प्रकार जयपुर में दुर्घटना कारित करने वाली बाल वाहिनी के मामले में परिवहन निरीक्षक अविनाश चौहान और मानवेन्द्र डोई को भी निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई है।

परिवहन विभाग ने प्रदेशभर में सघन जांच अभियान शुरू किया है। अब तक 11 बसें जब्त और 18 बसों के चालान बनाए जा चुके हैं। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी बसें सुरक्षा मानकों के अनुरूप प्रमाणित नहीं हो जातीं।

#NewsExpressRajasthan #RoadSafety #RajasthanTransport #BusInspectionDrive #PublicSafetyFirst #CMAction #TrafficDiscipline #SafeTravel #TransportReform #Accountability #RajasthanNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!