थानागाजी में आयोजित हुआ रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम, चिकित्सा आपात स्थितियों और जोखिम प्रबंधन पर विशेष जोर
अलवर। सरिस्का बाघ परियोजना में नेचर गाइड्स के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत थानागाजी स्थित एक रिसॉर्ट में हुई। इस प्रशिक्षण में कुल पांच सत्र आयोजित किए गए, जिनकी शुरुआत उप वन संरक्षक, बाघ परियोजना सरिस्का के उद्घाटन भाषण से हुई।
कार्यक्रम का उद्देश्य नेचर गाइड्स के ज्ञान को समृद्ध करना और उन्हें आपातकालीन स्थितियों से निपटने में सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण सत्रों में सरिस्का का इतिहास, पारिस्थितिकी, जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी।

विशेष रूप से आयोजित प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रशिक्षण सत्र में गाइड्स को सफारी के दौरान संभावित दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य जोखिमों से निपटने के व्यावहारिक उपाय सिखाए गए। इस दौरान डॉ. सुमित डूकिया, विभव श्रीवास्तव और उपमन्यु राजू ने विशेषज्ञ मार्गदर्शन दिया। वहीं, प्राथमिक चिकित्सा से जुड़े सत्र का संचालन डॉ. गोकुल शर्मा ने किया।
उल्लेखनीय है कि इस प्रकार का प्रशिक्षण न केवल नेचर गाइड्स के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा और बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
#NewsExpressRajasthan #WildLifeNewsRajasthan #BreakingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan #SariskaTigerReserve #NatureGuides #WildlifeTraining #EcoTourism #ConservationMatters #SustainableTourism #WildlifeSafety #HeritageAndNature #EcoGuides #WildlifeAwareness