नाहरगढ़ में किया वन्यजीव खरगोश का शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार जेल भेजा

जयपुर। नाहरगढ वन क्षेत्र में 16 अप्रैल को रात्रि में सूचना मिली थी कि जुबेर खान पुत्र शब्बीर खान ग्राम खुराड़ में फार्म हाउस पर जंगली खरगोश का शिकार कर उसको पकाने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर उपवन संरक्षक वन्यजीव चिड़ियाघर, जयपुर विजयपाल सिहं जयपुर के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित मुखबिर की सूचना पर जुबेर खान के फार्म हाऊस पर दबिश दी गई। मौके पर वन्यजीव खरगोश की खाल, अंग के साथ मौके से अबरार खान पुत्र नजर मौहम्मद नि.आमेर व उमर उर्फ (कालू) पुत्र मौहम्मद अब्दुल नि. सूरजपोल को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अबरार खान वन्यजीव चिड़ियाहार की रेंज हाथीगांव में होमगार्ड के रूप में नियुक्त है। अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से जुबेर खान व अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं गुरुवार को दोनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नं.08 आमेर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 19 अप्रैल तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

वन-विभाग द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। साथ ही साइबर सेल से भी मदद ली जा रहीं है है आरोपितों व संभावितों की सीडीआर निकलवाई जा रही है। इस दौरान कार्यवाही रेंज नाहरगढ़ से रघुवेन्द्र सिंह राठौड़, रेंजर जगदीश सिहं, फोरेस्टर, श्याम सिंह, सहायक वनपाल बीरबल मीणा, सहा- वनपाल कुलदीप शर्मा, प्रहलाद चौधरी, सुभाष भावरिया, अशोक चौहारी व रेंज नाहरगढ़ जैविक उद्यान से राजाराम मीणा व भंवर सिंह राठौड़ की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!