दुबई में गूंजेगी डॉक्टर्स की आवाज़ : ‘वॉयस ऑफ डॉक्टर्स सीजन-3’ का ग्रैंड फिनाले 20 सितंबर को

डॉक्टर्स की संगीत प्रतिभा को मिलेगा ग्लोबल मंच

जयपुर। जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन ‘वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ का तीसरा सीजन इस बार दुबई में नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है। प्रतियोगिता में 7,000 से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया है।

शान देंगे दो घंटे का कॉन्सर्ट
20 सितंबर को एक्सपो सिटी, दुबई के एग्जीबिशन सेंटर में होने वाले ग्रैंड फिनाले का सबसे बड़ा आकर्षण लोकप्रिय गायक शान का लाइव कॉन्सर्ट होगा, जो लगातार दो घंटे प्रस्तुति देंगे। उनके साथ पद्मश्री अनुराधा पौडवाल और पद्मश्री सुरेश वाडेकर जैसी संगीत की दिग्गज हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

डॉक्टर्स के लिए संगीत, एकता और राहत का मंच
आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र एस. मक्कड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य डॉक्टरों की छिपी हुई संगीत प्रतिभा को मंच देना और मेडिकल कम्यूनिटी के बीच एकता, रचनात्मकता और तनावमुक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मंचों पर आयोजन
संयोजक डॉ. सौरभ जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता डॉक्स सीएमई ऐप पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है, जहां पहले से 1.60 लाख से ज्यादा डॉक्टर्स जुड़े हैं। प्रतिभागियों को तीन आयु वर्गों में विभाजित कर ऑडिशन कराए गए हैं। प्रत्येक श्रेणी से चुने गए 5-5 फाइनलिस्ट ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

#NewsExpressRajasthan #VoiceOfDoctors #GlobalSingingCompetition #DoctorsWithTalent #MusicHeals #DubaiGrandFinale #DoctorsOnStage #ShaansConcert #HealingThroughMusic #DoctorsWelfareSociety #CelebratingDoctorsTalent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!