अद्वितीय ज्वैलरी शो ‘कोट्यूर इंडिया शो’ के दसवें संस्करण का दिल्ली में आयोजन

इस उच्च स्तरीय शो में जयपुर के शीर्ष 32 ज्वैलर्स लेंगे भाग

14 सितम्बर को फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर शो में करेंगी शिरकत

जयपुर। भारतीय रत्न और आभूषण बंधुओं को अपनी तरह के अनूठे शो में नवीनतम आभूषण डिजाइन देखने का मौका मिलेगा क्योंकि भारत का अद्वितीय ज्वैलरी शो ‘कोट्यूर इंडिया शो’ का दसवां संस्करण 14 सितम्बर को नई दिल्ली के ताज पैलेस, नई दिल्ली में शुरू होने जा रहा है। यह तीन दिवसीय शो 14 सितम्बर से 16 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

शो के आयोजक जैम एण्ड ज्वैलरी इन्फोरमेशन सेन्टर के आलोक काला ने बताया कि कोट्यूर इंडिया एक विशेष रूप से क्यूरेटेड बिजनेस बुटीक शो है, जो अभिजात वर्ग समुदाय के लिए आभूषण निर्माताओं, डिजाइनरों और खुदरा विक्रेताओं को एक जगह मिलाता है। इंडियन ज्वैलर पत्रिका द्वारा शुरू की गई, कोट्यूर इंडिया बिजनेस बुटिक शो लक्जरी ज्वैलरी के अनुभव को बढ़ाने के लिए उपयुक्त है।

इस शो में कूलेस्ट स्टोर अवार्ड (Coolest Store Award) का भी आयोजन होगा, जिसमें पूरे भारत से ज्वैलरी शोरूम का चयन किया जायेगा व केटेगिरिवाइस शोरूम को विशिष्ठ स्थान होने पर 14 सितम्बर को विशेष आयोजन कर फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

शो के सहयोगी आयोजक अर्पित काला ने बताया कि जयपुर से इस शो में भाग लेने वाले 32 मुख्य ज्वैलर्स दियागोल्ड, जयपुर रत्ना, टाटीवाला गहना, अचल ज्वैल्स, घाटीवाला, कालाजी ज्वैलरी, नाइन ज्वैलरी, ज्वैलस ऑफ जयपुर, मोदी एक्सपोर्ट हाउस, पी.सी. तोतुका, रामभजो, रानीवाला ज्वैलर्स, जी.के. चुड़ीवालाज, राधिका ज्वैल क्राफ्ट, गुरूकृपा डिज़ाईन स्टुडियो, आर एम सी जैम्स, वेलन्टाईन ज्वॅलरी, सावियो ज्वॅलरी, जड़ाऊ बॉक्स, गीता श्याम ज्वॅलर्स, उमराव, एच एम वी जैम्स, एमपिरियल एवं मास्टरस्ट्रोक्स है। इस शो में कुछ प्रतिभागी मुम्बई, सूरत, हैदराबाद, बेंगलोर, अहमदाबाद व दिल्ली से भी हैं।

#NewsExpressRajasthan #CoutureIndiaShow #LuxuryJewelry #JaipurJewellers #JewelryExhibition #BhumiPednekar #JewelryAwards #DelhiEvents #IndianJewelry #CoutureEdition10 #JewelryDesigns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!