जयपुर। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मालिक को लेकर सुर्खियों में हैं और अब उन्होंने जयपुर में भी अपना ‘राज’ जमा लिया है। सोमवार को जब मालिक की स्टारकास्ट जयपुर पहुंची तो पिंक सिटी का राज मंदिर थिएटर कुछ देर के लिए मालिक का राज मंदिर बन गया।
फैन्स के बीच मचा क्रेज
राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर और फिल्म के निर्देशक पुलकित जब फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे, तो फैन्स का हुजूम देखने लायक था। फिल्म की टीम ने थिएटर के बाहर मौजूद प्रशंसकों से मुलाकात की और फिल्म को लेकर अपना उत्साह साझा किया।
फिल्म की पृष्ठभूमि और कहानी
मालिक 1980 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है और यह एक पावर-पैक्ड एक्शन ड्रामा है। फिल्म में महत्वाकांक्षा, सत्ता की भूख और अस्तित्व की लड़ाई को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है। यह उन अंधेरी गलियों की कहानी है जहां बंदूक, वफादारी और लालच का खेल चलता है।
निर्देशक और निर्माण
इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, जो इससे पहले भी प्रभावशाली थ्रिलर्स बना चुके हैं। मालिक को टिप्स फिल्म्स के कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेखरमणि ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
रिलीज़ की तारीख
फिल्म मालिक 11 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। जयपुर में इस खास प्रमोशन के बाद फैन्स की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं, और अब सभी को बेसब्री से फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है।