राधा गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने दी आहुतियां, 121 किलो पंचामृत से राधा रानी का हुआ अभिषेक, छप्पन भोग और रंगारंग आतिशबाजी से सजा उत्स
जयपुर। श्रीगोविंद देवजी मंदिर में रविवार को राधाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ठाकुरजी की प्रिय राधा रानी के जन्मोत्सव पर सुबह से भक्तिभाव का माहौल रहा। बंगाली महिला मंडल द्वारा प्रारंभ हुआ 24 घंटे का अष्टप्रहर नाम संकीर्तन श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण रहा।
सुबह निशुल्क पंचकुंडीय राधा गायत्री महायज्ञ आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के बीच आहुतियां दीं। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में राधाजी का 121 किलो पंचामृत से अभिषेक हुआ, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और केसर जल का उपयोग किया गया।
छप्पन भोग की झांकी, श्रृंगार दर्शन और अधिवास पूजन ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खीरसा, रबड़ी कुल्हड़ और लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया। साथ ही 51 टोकरियों में फल, खिलौने और मिठाइयां वितरित की गईं।
रिमझिम बारिश के बीच हजारों श्रद्धालु मंदिर में उमड़े। राजभोग झांकी के दौरान कीर्तन और आतिशबाजी ने माहौल को और उल्लासमय बना दिया। शाम को राधा रानी फूलों के गोविंद महल में विराजमान हुईं और महिला मंडल ने बधाइयां गाईं।
#NewsExpressRajasthan #RadhashtamiCelebration #GovindDevjiTemple #DivineFestivity #BhaktiAndJoy #RadhaKrishnaPrem #SpiritualVibes #JaipurTempleCelebration #HinduFestivals #DevotionAndTradition