जयपुर। पांचजन्य संगीत फाउंडेशन समिति के तत्वावधान में सूफ़ी संगीत, गजल और पुराने नग़मों की एक सुरमयी शाम का आयोजन सोमवार को होटल रुद्र विलास के सभागार में किया जाएगा। यह आयोजन शाम 6 से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें देश के गायक व स्व. रवीन्द्र जैन के शिष्य सुशील बावेजा (धनबाद) और इंडियन आइडियल फेम अतुल राव (जयपुर) अपनी स्वर प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में संगीत को जीवंत करने के लिए सुप्रसिद्ध वायलिन वादक महावीर रावल, की-बोर्ड प्लेयर आकाश, गिटार वादक रवि कुमार और तबला वादक विनय राव संगत करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक विमल कुमार सोनी ने बताया कि पुराने भारतीय संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से शास्त्रीय और मधुर संगीत का स्थान शोरगुल वाले संगीत ने ले लिया है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाएं।