26 सितंबर को होगी पैन-इंडिया रिलीज़, लंबे समय बाद साथ दिखेंगे दिग्गज दीप्ति नवल और अमोल पालेकर
जयपुर। प्रेम, अध्यात्म और सांस्कृतिक दर्शन को खूबसूरती से पिरोती वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तारा और आकाश: लव बियॉन्ड रेल्म्स’ 26 सितंबर को पूरे भारत में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म के मुख्य कलाकार और को-प्रोड्यूसर जितेश ठाकुर तथा अलंकृता बोरा ने जयपुर में फिल्म प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत की।
फिल्म की खासियत यह है कि इसमें दिग्गज कलाकार दीप्ति नवल और अमोल पालेकर लंबे समय बाद साथ नजर आएंगे, जिससे फिल्म में एक कालजयी आभा जुड़ गई है। जितेश ने बताया कि यह भारत और स्विट्ज़रलैंड का पहला संयुक्त सिनेमाई प्रयास है, जिसे व्हिस्पर्स फ्रॉम इटर्निटी फिल्म्स #WFE ने #NFDC और स्विट्ज़रलैंड टूरिज्म के सहयोग से प्रस्तुत किया है।
फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 2024 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल #TIFF में हुआ था, जबकि एशियन प्रीमियर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया #IFFI में। इसके अलावा 2025 में वेव्स बाज़ार में भी इसकी विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
निर्देशक श्रीनिवास अब्रोल के निर्देशन में बनी यह फिल्म स्विट्ज़रलैंड के मनोरम दृश्यों में फिल्माई गई है। कहानी प्रेम से आगे बढ़कर आत्मा, संस्कृति और सार्वभौमिक दर्शन को उजागर करती है।
फिल्म की अदाकारा और को-प्रोड्यूसर अलंकृता बोरा ने अपने कलात्मक सफर को याद करते हुए कहा कि कथक से लेकर फैशन जगत तक की यात्रा के बाद सिनेमा उनका असली सपना था। ‘तारा और आकाश’ उनके लिए अभिनय ही नहीं बल्कि दिल से निकला एक भावनात्मक अभिव्यक्ति है।
#NewsExpressRajasthan#TaraAurAakash #LoveBeyondRealms #IndianCinema #AmolPalekar #DeeptiNaval #PanIndiaRelease #CulturalCinema #BollywoodNews #FilmRelease2025 #GlobalCinema #BollywoodNews