25 अक्टूबर को आरआईसी में आयोजित होगा स्वर संवाद

डॉ कुमार विश्वास, अनूप जलोटा, साजिद वाजिद जैसे संगीतकार जयपुर में होंगे मौजूद

टीम एनएक्सआर जयपुर। गुलाबी नगरी में देश के नामचीन संगीतकारों के साथ युवा संगीतकारों को जुड़ने का मौक़ा मिलेगा, मौका होगा जयपुर में 25 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम स्वर संवाद का। स्वतंत्र संगीतकारों और रीजनल संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डमरू म्यूजिक एप के द्वारा इस कार्यक्रम का शहर के आरआईसी में आयोजन होगा। इस दौरान देश के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर, लेखक और गायक डॉ कुमार विश्वास, जगदगुरु निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज, अनूप जलोटा, पंडित विश्व मोहन भट्ट, साजिद वाजिद, कूटले खान सहित म्यूजिक इंडस्ट्री विशेषज्ञों में के.सी मालू, आदित्य गुप्ता, दुर्गाराम चौधरी, राम मिश्रा, राहुल राजपुरोहित उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के बारे में स्वर संवाद के आयोजक व डमरू म्यूजिक एप के फाउंडर सीईओ राम मिश्रा ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम जयपुर में पहली बार होने जा रहा है जिसमें भारत के इतने बड़े म्यूजिक क्षेत्र के नाम जुड़ रहे है। इस कार्यक्रम में चर्चाओं और संवाद के ज़रिए नव कलाकार अपने पसींदीदा संगीत विशेषज्ञों से संगीत की समझ और बारीकियां सीख सकेंगे। भारत के ऐसे फनकार यहां उपस्थित होंगे जिनसे उभरते नए टैलेंट को बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। ये एक ऐसा मंच होगा जहां नवनिर्मित संगीत में रूचि रखने वाले जुड़ कर अपनी प्रतिभा को और निखार सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!