आरयूएचएस का होगा उन्नयन, 40 एकड़ में स्थापित होगा सुपर स्पेशियलिटी संस्थान
जयपुर। राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव आने जा रहा है। बुधवार को विधानसभा में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025 ध्वनिमत से पारित हुआ। इसके तहत राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) को अपग्रेड कर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) की स्थापना की जाएगी।
40 एकड़ में बनेगा विश्वस्तरीय संस्थान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि रिम्स एम्स, नई दिल्ली की तर्ज पर विकसित होगा। यहां सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं और अत्याधुनिक तकनीक से लैस उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त बजट का प्रावधान किया है।
दो साल में तैयार, मुफ्त उपचार की सुविधा
मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि रिम्स अगले दो वर्षों में बनकर तैयार होगा। यहां पात्र मरीजों को सरकारी योजनाओं के तहत निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे अन्य सरकारी अस्पतालों पर भार भी कम होगा।
#NewsExpressRajasthan #JaipurHealthcareRevolution #RajasthanRIMS #MedicalExcellence #OnlineNewsPortalRajasthan #TrendingNewsRajasthan #HealthcareUpgrade #FutureOfMedicine #SuperSpecialityCare #MedicalTourismIndia #HealthForAll #AdvancedHealthcare #RajasthanDevelopment