श्री राधे राधे सेवा परिवार के 20वें वार्षिकोत्सव पर सजा भव्य दरबार
जयपुर। चांदपोल स्थित प्राचीन श्री रामचंद्र जी मंदिर शनिवार को भक्ति रस में सराबोर हो उठा। अवसर था श्री राधे राधे सेवा परिवार, जयपुर के 20वें वार्षिकोत्सव एवं विराट श्री श्याम भजन रसगंगा महोत्सव का। आयोजन की शुरुआत अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन और महाआरती से हुई, जिसमें संगठन पदाधिकारियों सहित संत-महात्माओं और गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
भजनों की स्वर लहरियों में झूमे श्रद्धालु
देशभर से आए भजन गायक कलाकारों ने भक्तिमय वातावरण रच दिया। कोलकाता से आए निहाल ठकरान ने ‘ले चल प्रभु अपने संग में’ प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। धमाल किंग मनीष घी वाला ने ‘श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम’ गाकर पूरा पांडाल नृत्यमय कर दिया।
फूल बंगले और छप्पन भोग ने मोहा मन
मंदिर को विद्युत सज्जा, पुष्पों और स्वागत द्वार को सजाया गया। कोलकाता से आए कारीगरों ने श्री श्याम प्रभु का आकर्षक फूल बंगला सजाया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना। वहीं, छप्पन भोग और लड्डुओं की झांकी ने भी भक्तों का मन मोह लिया।
काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज, अलबेली माधुरी शरण महाराज, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल और पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल सहित अनेक अतिथियों ने बाबा के दरबार में हाजिरी दी।
#NewsExpressRajasthan #ShyamBhajanMahotsav #ChandpolTemple #VoiceOfDevotion #RadheRadheSevaParivar #SpiritualCelebration #BhaktiRas #ShyamPrabhuDarbar #FloralDecoration #DivineEvening #JaipurEvents