जयपुर में रोटरी का पब्लिक इमेज सेमिनार 2025

जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर अशोक द्वारा जिला पब्लिक इमेज सेमिनार-2025 का आयोजन रविवार को होटल क्लार्क्स आमेर में किया जाएगा। इस सेमिनार का उद्देश्य रोटरी की सार्वजनिक छवि को सुदृढ़ करना, मीडिया एवं सोशल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सेवा कार्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना और बदलती तकनीक से सदस्यों को परिचित कराना है।

सेमिनार में पब्लिक इमेज – रोटरी की जीवनरेखा, ब्रांडिंग और सोशल मीडिया तथा कहानियों की शक्ति जैसे विषयों पर सत्र होंगे। मुख्य अतिथि सुभाष कुलकर्णी होंगे, जबकि जिला गवर्नर प्रज्ञा मेहता, अजय काला और आलोक अग्रवाल सहित कई विशेषज्ञ मुख्य वक्ता रहेंगे। मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े विशेषज्ञ भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

#NewsExpressRajasthan #RotaryPublicImage #RotarySeminar2025 #RotaryJaipur #CommunityService #PublicImage #SocialImpact #RotaryIcons #Leadership #RotaryDistrict3056 #InnovationAndService

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!