त्योहारों पर मिलेगी राहत, 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी 21 सितंबर से

2024 अतिरिक्त ट्रिप्स, भीड़भाड़ से निपटने को अस्थायी और स्थायी कोच बढ़ाए जाएंगे

जयपुर। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। अतिरिक्त यात्री भार और लंबी वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा, जिनके जरिए 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स चलाई जाएंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इन ट्रेनों में अस्थायी और स्थायी कोचों की भी बढ़ोतरी की जाएगी। बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 12 हजार से अधिक ट्रेनों की योजना तैयार की गई है और अधिसूचनाएं जारी हो रही हैं।

इस श्रृंखला में दक्षिण मध्य रेलवे सबसे आगे है, जो हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा से 48 ट्रेनें (684 ट्रिप्स) चलाएगा। पूर्व मध्य रेलवे पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से 14 ट्रेनें (588 ट्रिप्स) चलाएगा। पूर्व रेलवे कोलकाता, हावड़ा और सियालदह से 24 ट्रेनें (198 ट्रिप्स) और पश्चिम रेलवे मुंबई, सूरत, वडोदरा से 24 ट्रेनें (204 ट्रिप्स) संचालित करेगा।

इसके अलावा दक्षिण, पूर्व तट, दक्षिण पूर्व, उत्तर मध्य और पश्चिम मध्य रेलवे भी चेन्नई, रांची, प्रयागराज, भोपाल जैसे स्टेशनों को विशेष ट्रेनों से जोड़ेगा।

#NewsExpressRajasthan #FestivalSpecialTrains #IndianRailways #TravelMadeEasy #RailwayUpdates #PassengerConvenience #SpecialTrainServices #FestiveSeasonTravel #IndianRailNetwork #JourneyWithEase #HolidayTravelPlans

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!