वाइल्डलाइफ टूरिज्म से जयपुर में रिकॉर्ड रौनक

चार दिनों में हजारों पर्यटक, वन्यजीव स्थलों से लाखों की आय

जयपुर। क्रिसमस और न्यू ईयर वीक के दौरान जयपुर के वाइल्डलाइफ टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर्यटकों से गुलजार रहे। 25 से 28 दिसंबर के बीच जयपुर के प्रमुख वन्यजीव पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में देशी–विदेशी पर्यटक पहुंचे। जिससे वन विभाग को अच्छी-खासी आय हुई। यह आंकड़े जयपुर के वाइल्डलाइफ टूरिज्म की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं।

नाहरगढ़ टाइगर और लायन सफारी में जबरदस्त उत्साह
नाहरगढ़ टाइगर सफारी में चार दिनों में कुल 1186 पर्यटक पहुंचे, जिससे 2.37 लाख रुपए से अधिक की आय हुई। इसी तरह नाहरगढ़ लायन सफारी में भी 1186 पर्यटकों ने सफारी का आनंद लिया और इतनी ही आय अर्जित की गई। लगातार बढ़ती बुकिंग से साफ है कि नाहरगढ़ क्षेत्र पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

बायोलॉजिकल पार्क बना सबसे बड़ा आकर्षण
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में इस अवधि के दौरान 14,187 पर्यटक पहुंचे। इससे 6.10 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। परिवारों और बच्चों के बीच यह पार्क खासा लोकप्रिय रहा।

हाथी गांव और जयपुर चिड़ियाघर में भी उमड़ी भीड़
हाथी गांव में चार दिनों में 2503 पर्यटकों ने भ्रमण किया, जिससे 3.05 लाख रुपए से अधिक की आय हुई। वहीं जयपुर जू में 5310 पर्यटक पहुंचे और 1.01 लाख रुपए से अधिक का राजस्व दर्ज किया गया।

लेपर्ड सफारी की बढ़ती लोकप्रियता
बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी में 296 पर्यटक पहुंचे और इससे 2.47 लाख रुपए की आय हुई। झालाना लेपर्ड सफारी में 743 पर्यटक पहुंचे, जिससे 7.14 लाख रुपए से अधिक का राजस्व मिला। आमागढ़ लेपर्ड सफारी में भी 645 पर्यटकों ने सफारी का लुत्फ उठाया और 6.03 लाख रुपए से अधिक की आय हुई।

पर्यटन और राजस्व दोनों को मिला बढ़ावा
पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि जयपुर के वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशंस अब हेरिटेज टूरिज्म के साथ-साथ नेचर और एडवेंचर टूरिज्म का भी मजबूत केंद्र बनते जा रहे हैं। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

#NewsExpressRajasthan #JaipurWildlife #WildlifeTourism #LeopardSafari #JhalanaSafari #NahargarhSafari #EcoTourism #IncredibleRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!