रणथंभौर टाइगर रिज़र्व की नई बुकिंग वेबसाइट लॉन्च, पर्यटकों को मिलेगा सुरक्षित और आसान अनुभव

पुरानी वेबसाइट बंद, अब बुकिंग होगी केवल forestrajasthan.com पर

ऑनलाइन पेमेंट से लेकर रिफंड तक की प्रक्रिया हुई सरल

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिज़र्व ने मंगलवार को पर्यटकों के लिए अपनी नई सफारी बुकिंग वेबसाइट forestrajasthan.com लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही पुरानी बुकिंग वेबसाइट को बंद कर दिया गया है।

#RanthambhourTigerReserve रणथंभौर टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्र निदेशक अनूप के. आर. ने बताया कि नई वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट को पहले से ज्यादा सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाया गया है। साथ ही टिकट रद्द करने पर रिफंड प्रक्रिया को भी सरल कर दिया गया है, जिससे पर्यटकों को अधिक पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी।

रणथंभौर आने वाले पर्यटक अब केवल नई वेबसाइट के माध्यम से ही सफारी बुकिंग कर सकेंगे। वन विभाग का यह कदम डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने और अव्यवस्था रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!