आमेर महल में संचालित हाथी सवारी पर आगामी आदेशों तक रोक
जयपुर। शहर में शनिवार को सुबह से हो रही तेज बारिश ने शहर में जनजीवन को प्रभावित किया। इसी बीच आमेर महल जाने वाले रास्ते में स्थित ज्वाला माता मंदिर के सामने रामबाग की दीवार गिरने से हड़कंप मच गया। घटना में वहां खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने जानकारी दी कि बारिश के कारण रामबाग की दीवार का बड़ा हिस्सा ढह गया। उन्होंने बताया कि करीब 80 से 100 फीट लंबी दीवार को नुकसान पहुंचा है। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए आमेर महल में हाथी सवारी को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। हालांकि, पर्यटकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पर्यटक हाथीगांव में हाथी सवारी की कर सकेंगे। डॉ छोलक ने बताया कि मौसम साफ होने और मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही हाथी सवारी फिर से शुरू की जाएगी।
#NewsExpressRajasthan #JaipurNews #RamBaghWallCollapse #AmberFort #ElephantRideBan #HeavyRainfall #TouristSafety #JaipurRainAlert #WallCollapse #TravelUpdate #JaipurTourism #StaySafe