रामबाग पैलेस बना भारत का नंबर एक होटल!

कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर यूके रीडर्स चॉइस अवार्ड्स 2025 में जयपुर के वैभव को मिला वैश्विक सम्मान

जयपुर। गुलाबी नगरी की शान रामबाग पैलेस ने एक बार फिर विश्व पटल पर राजस्थान का परचम लहराया है। ताज की लिविंग लिगेसीज़ में शुमार यह ऐतिहासिक पैलेस कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर यूके रीडर्स चॉइस अवार्ड्स 2025 में भारत का नंबर एक होटल घोषित हुआ है। साथ ही, कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर यूएस की रीडर्स चॉइस अवार्ड्स सूची में भी इसने भारत के सर्वश्रेष्ठ होटलों में 14वां स्थान प्राप्त किया है।

ज्वैल ऑफ जयपुर कहे जाने वाला यह पैलेस कभी जयपुर के महाराजा का निवास था, जो आज भी अपने संगमरमर के गलियारों, शांत बागानों और भव्य स्थापत्य से हर आगंतुक को शाही अनुभव कराता है।

रामबाग पैलेस के एरिया डायरेक्टर ऑपरेशंस व जनरल मैनेजर अशोक एस. राठौड़ ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह सम्मान हमारे मेहमानों के विश्वास और हमारी टीम की उत्कृष्ट सेवा भावना का परिणाम है। रामबाग पैलेस रॉयल जयपुर की आत्मा को सजीव अनुभवों के माध्यम से जीवित रखता है।

इतिहास, विरासत और आधुनिक लग्जरी का संगम बना यह पैलेस सुवर्ण महल जैसे शाही रेस्टोरेंट्स, पोलो बार, स्टीम ट्रेन कैफ़े और जे वेलनेस सर्कल स्पा के माध्यम से अतिथियों को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। वास्तव में, यह पैलेस राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा और शाही आतिथ्य का अमर प्रतीक है।

#NewsExpressRajasthan #RambaghPalace #TajHotels #JaipurLuxury #CondeNastTraveller #RoyalRajasthan #PalaceOfDreams #LuxuryHeritage #TravelInStyle #IncredibleIndia #TajLivingLegacies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!