जयपुर शहर के सौंदर्यकरण और आगंतुकों के स्वागत पर विशेष जोर, विभागों को सौंपी जिम्मेदारियां
जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। यह आयोजन 10 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश में बसे प्रवासी राजस्थानियों का स्वागत किया जाएगा।
बैठक में मुख्य सचिव ने कार्यक्रम से जुड़ी सभी समितियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आयोजन के हर पहलू में तालमेल और समन्वय आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी भूमिकाओं को स्पष्ट करें और सुनिश्चित करें कि हर गतिविधि तय समय पर पूरी हो।
पंत ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस राज्य की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। इस अवसर पर जयपुर शहर को सुंदर, स्वच्छ और आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। उन्होंने पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि अतिथियों को राजस्थान की आतिथ्य परंपरा का उत्कृष्ट अनुभव मिले।
बैठक में आयोजन स्थल, आतिथ्य, भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शहर के सौंदर्यकरण से जुड़ी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने सभी विभागों से इस आयोजन को राजस्थान की विरासत और जीवंतता का प्रतिबिंब बनाने का आह्वान किया। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्थान फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
#NewsExpressRajasthan #PravasiRajasthaniDiwas #RajasthanPride #CulturalHeritage #JaipurBeautification #RajasthanFoundation #GlobalRajasthan #RajasthanTourism #RajasthanSpirit #IncredibleIndia #DiasporaConnect
