पहली बार तीन तस्करों की संपत्ति पर एक साथ शिकंजा
जयपुर। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने सख्ती करते हुए ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत बाड़मेर में ऐतिहासिक कार्रवाई की है। पुलिस ने पहली बार एक साथ तीन कुख्यात तस्करों की ₹2.5 करोड़ की अवैध संपत्ति एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ(2) के तहत फ्रीज कर दी। इन संपत्तियों में तीन आलीशान आवासीय भवन, दो प्लॉट और चार लग्जरी वाहन शामिल हैं।
एसपी नरेंद्रसिंह मीना के नेतृत्व में चला अभियान
यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देश पर एसपी नरेंद्रसिंह मीना के नेतृत्व में की गई। इसका उद्देश्य हार्डकोर अपराधियों की आर्थिक रीढ़ तोड़ना और उन्हें अवैध धंधे करने से रोकना।
इन तस्करों की अवैध कमाई पर चला बुलडोजर
गोरधनराम जाट (नागाणा थाना): 7 आपराधिक मामले, ₹60 लाख की संपत्ति फ्रीज। उसके गांव मातासर भुरटिया में बना आलीशान घर जब्त किया गया।
श्याम सुंदर सांवरिया (सेड़वा थाना): 13 आपराधिक मामले, ₹90 लाख की संपत्ति जब्त। इसमें सोमारड़ी गांव का भव्य भवन और 4 वाहन—स्कॉर्पियो, टवेरा, ट्रैक्टर और बोलेरो कैंपर शामिल।
जसवंत उर्फ जसराज़ उर्फ जसू (रीको थाना): 10 आपराधिक मामले, ₹1 करोड़ की संपत्ति फ्रीज। बलदेव नगर में आलीशान घर और दो प्लॉट जब्त।
अपराधियों को साफ संदेश
एसपी मीना ने कहा कि पुलिस की रणनीति अपराधियों की आर्थिक जड़ें काटकर उन्हें मजबूर करना है कि वे अवैध कारोबार छोड़ दें।
#NewsExpressRajasthan #OperationCleanSweep #BarmerPolice #NDPSAct #DrugFreeRajasthan #CrimeControl #LawAndOrder #BigAction #SeizedProperties #AntiDrugDrive #RajasthanPolice