तीन लोगों को किया घायल, जयपुर से भी टीम हुई रवाना
टीम एनएक्सआर जयपुर। सरिस्का टाइगर रिजर्व से एक टाइगर के निकलकर दौसा जिले के बांदीकुई स्थित महूखुर्द गांव में दिखाई देने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने हड़कंप मच गया। यहां बाघ ने करीब तीन लोगों को घायल भी किया। ये घटना सुबह करीब सात से साढ़े सात बजे के बीच की बताई जा रही है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। साथ ही बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिशें की जा रही है। वहीं जयपुर से भी नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
सरिस्का में टेरेटरी की तलाश के लिए बाघ लगातार यहां से बाहर निकलकर दूसरी ओर रुख कर रहे हैं। इससे पहले एक बाघ यहां से निकलकर हरियाणा पहुंच गया था। जिसे ट्रेंकुलाइज कर वहां से वापस लाया गया। एक अन्य बाघ एसटी 24 ने करीब दो साल से जमवारामगढ़ में मूवमेंट बना रखी है। सरिस्का के एक अन्य बाघ ने रायसर रेंज में डेरा जमा रखा है। वहीं एक और टाइगर के दौसा के बांदीकुई के महूखुर्द में आने की खबर सामने आई है।