महाकाव्य महाभारत का नया युग : अब एआई तकनीक से सजेगा धर्मयुद्ध का दृश्य

प्रसार भारती और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने मिलकर किया डिजिटल युग का सबसे बड़ा सांस्कृतिक प्रोजेक्ट शुरू, 2 नवंबर से हर रविवार दूरदर्शन पर प्रसारण

नई दिल्ली। भारत के सबसे महान महाकाव्य महाभारत को अब एक नए तकनीकी और सिनेमाई रूप में देखने का अवसर दर्शकों को मिलने जा रहा है। प्रसार भारती और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के सहयोग से तैयार यह एआई-आधारित पुनर्कल्पना भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है।

श्रृंखला का डिजिटल प्रीमियर 25 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी पर होगा, जबकि 2 नवंबर से हर रविवार सुबह 11 बजे दूरदर्शन पर इसका राष्ट्रीय प्रसारण किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ उपलब्ध रहेगा।

इस परियोजना में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस #AI तकनीक के माध्यम से महाभारत के पात्रों, युद्धक्षेत्रों, भावनाओं और नैतिक संघर्षों को अभूतपूर्व यथार्थता और भव्यता के साथ पुनः निर्मित किया गया है। यह प्रयास ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ की भावना को मूर्त रूप देता है, जिसमें परंपरा और तकनीक का सुंदर संगम झलकता है।

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मूल महाभारत के पुनः प्रसारण ने यह सिद्ध किया कि यह कथा हर पीढ़ी को जोड़ती है। अब यह एआई संस्करण नए युग के दर्शकों को उसी भावना से जोड़ेगा, पर और अधिक भव्यता के साथ।

यह आधुनिक महाभारत न केवल एक दृश्य अनुभव होगा, बल्कि भारतीय संस्कृति, दर्शन और नायकत्व की नई परिभाषा भी प्रस्तुत करेगा।

#NewsExpressRajasthan #MahabharatReimagined #AIInnovation #Doordarshan #CulturalHeritage #DigitalIndia #MakeInIndia #EpicOfIndia #BharatOnScreen #ModernMahabharat #IndianMythologyReborn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!