योजना में जरूरी बदलाव कर बनाया जाएगा और बेहतर, गड़बड़ी पर होगा सख्त एक्शन

जयपुर। आरजीएचएस में विभिन्न बदलाव करते हुए इसे और बेहतर बनाया जाएगा, ताकि रोगियों को सुगमता से गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले और अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं रहे। योजना को तकनीकी रूप से मजबूत बनाया जाएगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम की समीक्षा करते हुए इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को सुगमतापूर्वक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए योजना को पेशेंट फ्रेंडली बनाया जाए। ऐसा सिस्टम विकसित करें जिससे किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहे। इसके बाद भी किसी स्तर पर कोई अनियमितता पाई जाएगी तो विभाग सख्त एक्शन लेगा। लोगों की जीवन रक्षा से जुड़ी ऐसी महत्वपूर्ण योजनाओं में किसी भी तरह की कोताही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खींवसर ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन को बेहतर बनाने, अस्पतालों तथा फार्मेसी स्टोर के एम्पेनलमेंट, क्लेम प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुगम बनाने के लिए प्रभावी योजना के साथ काम किया जाए। राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की बेस्ट प्रैक्टिसेज को आरजीएचएस में भी शामिल किया जा सकता है। योजना में अस्पतालों और दवा दुकानों का एम्पेनलमेंट, रोगियों का ओपीडी एवं आईपीडी में रजिस्ट्रेशन, टीआईडी जनरेशन, उपचार की एप्रूवल सहित सभी प्रक्रियाओं को पहले से बेहतर बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!