नटराज महोत्सव 11 जुलाई से, फिल्मी सितारों की रोशनी से जगमगाएगा जेकेके

सात दिवसीय फेस्टिवल में 6 नाटक और 3 संवाद सत्र, अभिनेता आदिल हुसैन का स्पेशल सेशन

मशहूर अभिनेता-अभिनेत्री, डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर बनेंगे हिस्सा

जयपुर। गुलाबी नगरी की जमीं पर फिल्मी सितारे अपनी चमक बिखेरने वाले हैं। अलग-अलग फिल्मों व वेब सीरीज में अपने उम्दा किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली ये मशहूर फिल्मी हस्तियां हिस्सा लेंगी जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित होने वाले नटराज महोत्सव में। युवा नाट्य निर्देशक योगेन्द्र सिंह परमार के क्यूरेशन में 11 से 17 जुलाई तक होने वाले फेस्टिवल में शाम 7 बजे रंगायन में छह नाटकों का मंचन व तीन संवाद सत्र होंगे। इस दौरान जीवन के विभिन्न रंगों से कला प्रेमी रूबरू होंगे। जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने सभी कला प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में फेस्टिवल में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने की अपील की।

11 जुलाई को शाम 7 बजे गोपाल दत्त निर्देशित नाटक ‘और करो थिएटर’ के मंचन के साथ फेस्टिवल की शुरुआत होगी। इसमें थिएटर आर्टिस्ट के अनुभवों को स्वर लहरियों में पिरोते हुए व्यंग्य और हास्यात्मक अंदाज में पेश किया गया है। एनएसडी से निकले गोपाल दत्त ‘तेरे नाम’, ‘मुझे कुछ कहना है’ सरीखी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!