जयपुर। जयपुर के मालवीय कॉन्वेंट स्कूल में एलीगेंते मॉडल यूनाइटेड नेशंस ( एमयूएन ) 2025 सीज़न 2 का आयोजन हुआ। इस दो दिवसीय सम्मेलन का नेतृत्व चार विद्यार्थियों देवांश गोधा, रक्षित शर्मा, नीलाक्ष अधिकारी और हनु चौहान ने किया।
सेक्रेटरी जनरल देवांश गोधा ने बताया कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए 70 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मेलन में तीन महत्वपूर्ण समितियां गठित की गईं। हिमेश चौहान ने बताया इन समितियों का संचालन और मार्गदर्शन अनुभवी एक्ज़ीक्यूटिव बोर्ड सदस्यों ने किया। जिनमें सम्यक जैन, हितांश जैन, मानसी गोधा, श्लोक पारीक, भरत जैन, काश्वी गुलाटी, महक भगचंदानी और ऋद्धि गुलाटी शामिल थे।
इसके अलावा, विभिन्न श्रेणियों में भी कई प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। महावीर पब्लिक स्कूल को बेस्ट स्कूल अवॉर्ड से नवाज़ा गया। वही मालवीय कन्वेंट स्कूल टोकन ऑफ एप्रिशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।