सरिस्का : फील्ड स्टाफ को वितरित की मेडिकल किट

जयपुर। चिकित्सा विभाग के द्वारा सरिस्का टाईगर रिजर्व के फिल्ड स्टाफ एवं वन चौकियों के लिए शनिवार को मेडिकल किट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक संग्राम सिहं कटियार, सरिस्का बाघ परियोजना के उप वन संरक्षक अभिमन्यु सहारण उपस्थित रहे।

सरिस्का टाइगर रिजर्व की वन चौकियां दुर्गम वन क्षेत्रों में होने के कारण वहां चिकित्सा सुविधा मिल नहीं पाती, इसलिए स्टाफ की सुविधा के लिए मेडिकल किट दिया गया। इसके साथ ही Capture the wild at Sariska फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाएगी। साथ ही इस कार्यक्रम में Sariska Brochure का भी विमोचन किया गया। इस पुस्तिका में सरिस्का टाइगर रिजर्व की सामान्य जानकारी, हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

#NewsExpressRajasthan #SariskaSafety #HealthcareForForestStaff #MedicalKitDistribution #HealthyRangers #SariskaTigerReserve

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!