निबंध लेखन व कविता पाठ में युवाओं ने दिखाया हुनर
जयपुर। हिंदी दिवस के अवसर पर EHSAAS Charitable Trust की ओर से आज ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम में साहित्य और संस्कृति का संगम देखने को मिला। ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में निबंध लेखन प्रतियोगिता और हिंदी कविता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की।
प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी भाषा की महत्ता को रेखांकित करना और नई पीढ़ी में मातृभाषा के प्रति प्रेम जगाना रहा। निबंध लेखन में प्रतिभागियों ने हिंदी के सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व पर अपने विचार साझा किए। वहीं, कविता पाठ में कवियों ने हिंदी भाषा की सौंदर्यता और गहराई को सशक्त शब्दों में प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरपर्सन रंजीत सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी पहचान और एकता की भाषा है। हमें गर्व होना चाहिए कि हम हिंदी जैसी समृद्ध भाषा के वाहक हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
#NewsExpressRajasthan #HindiDiwas2025 #AlbertHallJaipur #EHSAASCharitableTrust #CelebrateHindi #HindiOurIdentity #PowerOfHindi #HindiPoetry #EssayCompetition #YouthForHindi #LanguageOfUnity
